खुटौना. सीमावर्ती क्षेत्र के लौकहा बाॅर्डर से सटे नेपाल के ठाढी बाजार में मंगलवार को मिलावटी पदार्थ पीने से एक भारतीय नागरिक की मौत हो गयी है. नेपाली एपीएफ चेक पोस्ट बैरियर के पास शव पड़े होने की सूचना नेपाली पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस वहां पहुंचकर घटना की जांच की. इस दौरान उसके जेब से आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा भारतीय करेंसी पांच सौ रुपये बरामद हुए. आधार कार्ड के पता के आधार पर मृतक की पहचान बिहार के नालंदा जिले के बनौलिया बिहारशरीफ निवासी सुल्तान अंसारी के रूप में हुई. ठाढी प्रहरी चौकी के एएसआइ केबी कार्की ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए लहान सदर अस्पताल भेज दिया. इसकी सूचना भारत के लौकहा थाना को दे है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को लहान अस्पताल के मोर्चरी हाउस में एक सप्ताह के लिए सुरक्षित रखा जाएगा. इसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

