खजौली. महुआ एकडारा राम जानकी मंदिर के प्रांगण में मंदिर की कमिटी एवं ग्रामीणों की मीटिंग हुई. इस दौरान एसआइ लोकेश कुमार ने नाबालिग के पास से देसी कट्टा व एक कारतूस सहित गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस मामले में राम जानकी मंदिर के बाबा अमीरी दास ने खजौली थाना में तीन व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में दर्शाया है कि राम जानकी मंदिर परिसर में मंदिर कमिटी के सदस्य एवं ग्रामीणों के साथ एक मीटिंग चल रही थी. उसी बीच एक लाल रंग के मोटरसाइकिल पर सवार चंदन कुमार राय, गौतम कुमार यादव, बाबा साहेब सिंह मंदिर परिसर के पास उतरा. जिसमें चंदन कुमार राय ने देसी कट्टा लहराने लगा. इसी बीच कमिटी के सदस्यों ने तीनों व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की. चंदन व बाबा साहेब सिंह भाग गया. कमिटी के सदस्यों ने गौतम कुमार यादव को पकड़ कर उसके कमर से एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद कर खजौली थाना पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई लोकेश कुमार को घटना स्थल पर भेज कर अपराधी गौतम कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

