बेनीपट्टी. प्रखंड के करहारा पंचायत भवन परिसर में प्रशासन आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सात निश्चय, पीएम आवास, कन्या विवाह, कबीर अंत्येष्टि, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, मनरेगा, सहकारिता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए और आमजनों की शिकायतें सुनी. कैंप में उपस्थित लोगों द्वारा नल जल योजनाओं के संचालन, राशनकार्ड से वंचित लोगों को राशनकार्ड मुहैया कराने, सात निश्चय योजना का कार्यान्वयन कराने, मनरेगा योजनाओं में बरती जा रही गड़बड़ी की जांच कर कार्रवाई करने, पीडीएस को पारदर्शी बनाने, आवास सर्वेक्षण व जियो टैग, आइसीडीएस से संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति को ठीक करने, सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन लाभ की समस्या का समाधान करने संबंधित कई शिकायतें की गयी. जिसे सुनकर संबंधित पदाधिकारियों ने समाधान किये जाने का आश्वासन दिया. हालांकि शिविर में कई कर्मी नहीं पहुंचे. जिसके कारण मौजूद लोग संबंधित विभागों से जुड़ी शिकायतें नही कर पाये और निष्पादन नहीं हो सका. इस क्रम में फेंकन साफी ने तीन चार माह से पेंशन की राशि नहीं आने की शिकायत की और राशनकार्ड के कुछ लाभुकों द्वारा राशनकार्ड से अपना नाम हटवाने के लिये आवेदन दिया. इधर शिविर से निकलने के बाद बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने पंचायत में निर्मित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण भी किया. इस संबंध में बीडीओ महेश्वर पंडित ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में बारी-बारी से विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि आमजनों की समस्या का समाधान पंचायत स्तर पर ही कर दिया जाय. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 के अंतर्गत वैसे लोग जो कबीर अंत्येष्टि योजना के लाभ से वंचित है, वे एक सप्ताह के अंदर आवेदन कर एक प्रति पंचायत या प्रखंड कार्यालय में जमा करायें. मौके पर बीपीआरओ मधुकर कुमार, एमओ रोहित रंजन, सांख्यिकी पर्यवेक्षक देवनारायण महतो, मनरेगा पीओ जितेंद्र कुमार, बीसीओ सुरेश राम, प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक जगरनाथ ठाकुर, पंचायत सचिव राहुल कुमार, मुखिया प्रतिनिधि भोगेन्द्र मंडल, आवास सहायक वीरेंद्र नाथ, पूर्व उप मुखिया विनोद यादव, शिवकुमार साफी, नवल चौधरी व पैक्स अध्यक्ष वरुण यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

