खजौली. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रमुख कुमारी उषा के नेतृत्व में होली मिलन समारोह आयोजित हुई. समारोह में अबीर एवं गुलाल से सभी लोगों ने होली खेली. होली के गीत भी गाये. कुछ देर के लिए प्रखंड कार्यालय का सभागार होलीमय हो गया. इसमें सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जनप्रतिनिधि, प्रखंड, अंचल, थाना एवं पंचायत राज कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी पर जब होली का रंग चढ़ा तो फगुआ गीत से वातावारण और भी खुशनुमा हो गया. मुखिया अर्जुन सिंह ने जमकर होली के जोगिरा गया. प्रमुख कुमारी उषा ने सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि सबों का जीवन खुशियों के रंग से रंगीन रहे. सभी लोग हिल मिलकर रहे. बीडीओ लवली कुमारी ने कहा कि परिवार में सदा खुशियों की रंग से भरा रहे. मौके पर सीओ डेजी सिंह, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, बीइओ हितेश कुमार, बीपीआरओ हेमनारायण महतो, सतीश सिंह, मुखिया अर्जुन सिंह, पूर्व मुखिया अजय सिंह, अशोक कुमार सिंह, अमरेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, पंसस झौली पासवान, अमरेश कुमार, रघुबीर गरेड़ी, प्रदीप कुमार, ललन कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है