फुलपरास. फुलपरास नगर पंचायत के नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी के रुप में विनोद कुमार ने सोमवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया. नगर पंचायत गठन होने के बाद चौथे कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र की साफ सफाई, सरकारी योजनाओं को स्थापित करना एवं विकासात्मक कार्यों को जमीन पर लाना उनकी प्राथमिकता में होगी. पदभार ग्रहण के मौके पर मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार साह एवं सभी वार्ड पार्षद आदि ने उन्हें पाग माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर नपं कार्यालय कर्मी पप्पू कुमार यादव, कन्हैया कुमार, पप्पू कुमार सहित सभी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

