10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : ग्रामीण इलाके पहुंची नवोदय विद्यालय की टीम

नवोदय विद्यालय के गौरवाशली शैक्षणिक इतिहास एवं अनुशासनात्मक माहौल के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की.

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के जगवन गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय पहुंचकर नवोदय विद्यालय रांटी के शिक्षक विजय कुमार एवं इसीपी कृष्णकांत ने सर्वप्रथम विद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं से परिचय कर नवोदय विद्यालय के गौरवाशली शैक्षणिक इतिहास एवं अनुशासनात्मक माहौल के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की. इस दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं को नवोदय विद्यालय मधुबनी के टीम द्वारा आवेदन फॉर्म भरवाने के कार्यो को पूर्ण किया. बताया कि नवोदय विद्यालय मधुबनी प्रवेश आवेदन के लिए मूल जिले का निवासी होने के साथ ही छात्र का सहायता प्राप्त या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्यनरत होना अनिवार्य है. विद्यालय में प्रवेश का मौका केवल एक बार मिलता हैं एवं चयन नहीं होने पर दोबारा आवेदन नहीं कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि ग्रामीण सुदूर इलाकों को प्राथमिकताओं में रखना इस लिए भी आवश्यक होता हैं ताकि विद्यालय के कुल सीटों का 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए आरक्षित हैं. यही वजह हैं कि नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई को विस्तारित करते हुए अब 27 अगस्त निर्धारित किया गया हैं. उन्होंने बताया कि बिस्फी प्रखंड में अबतक 105 छात्रा एवं 85 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरा हैं. इस दौरान विद्यालय के प्राधानध्यापक रंजू कुमारी, मुखिया गणेश दास एवं समाजसेवी रामनाथ यादव ने नवोदय की टीम को सहयोग भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel