13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : जमीन विवाद में अधेड़ की पीट – पीटकर हत्या, पांच गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के सीतापट्टी महिंदवार गांव में रविवार को जमीन विवाद में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी व लाठी से पीट- पीट कर हत्या कर दिया.

फुलपरास. थाना क्षेत्र के सीतापट्टी महिंदवार गांव में रविवार को जमीन विवाद में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी व लाठी से पीट- पीट कर हत्या कर दिया. मृतक की पहचान सीतापट्टी निवासी राम एकबाल यादव (45) के रूप में हुई. राम एकबाल यादव अपने घर से करीब एक किलोमीटर दूर खेत में गेहूं काट रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के लगभग 12 लोगों ने लाठी व कुल्हाड़ी से लैस होकर खेत पर पहुंचे और राम एकबाल यादव को खदेड़ कर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. लोगों ने बताया कि आरोपितों के हाथ में लाठी, कुल्हारी व अन्य हथियार थे. जिससे राम एकबाल को बुरी तरह पीटा. जिसे इलाज के लिए दरभंगा ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि राम एकबाल यादव व रामशीष यादव, राम रतन यादव, लक्ष्मी यादव के बीच पिछले करीब 10 वर्षाें से जमीन विवाद चल रहा था. मामले में कई बार सामाजिक स्तर पर पंचायत भी हुई. इसी क्रम में राम एकबाल यादव अपने भाई के साथ रविवार को गेहूं काटने खेत में गये थे. जिस पर दूसरे पक्ष के लगभग 12 लोगों ने लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से लैस होकर उसे रोकने के लिए गये, इस दौरान राम एकबाल इन लोगों को देखते की खेत से भागने लगे. वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे लगभग आधे किलोमीटर तक खदेड़ कर मारपीट की. जिसमें वे गम्भीर रूप से घायल हो गये. जख्मी हालत में स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत देखते हुए दरभंगा रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मारने वाले पक्ष के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों ने कोई लिखित बयान नहीं दिया है. समाचार प्रेषण तक थाना में मामला दर्ज नहीं किया गया था. डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel