मधुबनी. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में 20 एवं 21 मार्च को आयोजित होने वाले “मिथिला महोत्सव 2025 ” की तैयारी को बुधवार को अंतिम छप दिया गया. पर्यटन विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, मधुबनी के तत्वावधान में 20 मार्च को पूर्वाह्न 11:00 बजे जिलाधिकारी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. उसके बाद पूर्वाह्न 11:30 बजे से विभागीय स्टॉल का निरीक्षण करेंगे. अपराह्न 12:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक स्कूली बच्चों एवं स्थानीय कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इस दौरान प्रसिद्ध मैथिली कलाकार सौम्या मिश्रा, ऋषिकेश कुमार मिश्रा, रुबी झा, प्रिया, प्रशांत झा, मोनी श्रीवास्तव सहित राष्ट्रीय कलाकार शिवम सिंह, रोहित प्यार आदि की शानदार प्रस्तुति होगी. वहीं, 21 मार्च को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक पेंटिंग तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, 5:00 बजे से 10:00 बजे रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रसिद्ध मैथिली कलाकार विनोद गवार, अलका श्री, मेधा झा, रूपेश सिंह, शिवम मिश्रा, वतन राज, मोहिनी झा के साथ-साथ प्रसिद्ध राष्ट्रीय कलाकार रिया भट्टाचार्य कॉमेडियन वीआईपी आदि के द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति दी जाएगी. जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा है कि मिथिला महोत्सव के दौरान आगंतुक मिथिला की लोक परंपराओं एवं संस्कृति का दर्शन कर सकेंगे. उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का होने के लिए भी अपील की या है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है