22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : एसडीओ ने बीडीओ व थानाध्यक्षों के साथ की बैठक, दिये कई निर्देश

एसडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रधानमंत्री के मधुबनी आगमन व आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए एसडीओ विवेक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बीडीओ व थानाध्यक्षों की बैठक हुई.

बेनीपट्टी. एसडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रधानमंत्री के मधुबनी आगमन व आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए एसडीओ विवेक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बीडीओ व थानाध्यक्षों की बैठक हुई. वहीं, मधवापुर थानाध्यक्ष समेत उपस्थित सभी थानाध्यक्षों को एसडीओ ने निदेशित किया कि प्रधानमंत्री के आगमन तक सीमावर्ती क्षेत्रों में गहन निगरानी रखें. साथ ही अपने आसूचना तंत्र के माध्यम से सभी गतिविधियों पर नजर बनाये रखें. उन्होंने विस चुनाव-2025 के संदर्भ में सभी बीडीओ को मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन करने आ आदेश दिया. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध आवश्यक न्यूनतम सुविधा का आकलन कर संबंधित विभाग को पत्र निर्गत करें. उन्होंने बताया कि जो बीएलओ कार्य करने में अक्षम हो अथवा जिनका स्थानांतरण हो गया हो, उनको बदलने के लिए तत्काल प्रस्ताव उपलब्ध कराएं. पीएम के सभा स्थल व हेलीपैड स्थल इत्यादि के लिये भी जगह चिह्नित करने का निर्देश एसडीओ ने दिया. उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय द्वारा दिये जाने वाले प्रतिवेदन में एकरूपता नहीं रहने के कारण उसे समेकित करते हुए जिला को भेजने में कठिनाई होती है. इसलिये सभी बीडीओ एवं थानाध्यक्ष निर्वाचन संबंधी सभी प्रतिवेदन, उपलब्ध कराये गये प्रपत्र में ही भेजें. ताकि इसे ससमय समेकित कर जिला को भेजा जा सके. मौके पर मधवापुर बीडीओ मनोज कुमार मुर्मु, हरलाखी बीडीओ रविशंकर पटेल, कलुआही बीडीओ स्वर्णवर्षा, बिस्फी आरडीओ नेहा कुमारी, बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिवशरण साह, हरलाखी थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी, खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, मधवापुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी, विभिन्न प्रखंडों में निर्वाचन कार्य देख रहे कर्मी व अनुमंडल निर्वाचन कोषांग में प्रतिनियुक्त शिक्षक ललित कुमार ठाकुर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel