बेनीपट्टी . मेघदूतम सभागार में निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में सहायक निर्वाची पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी और सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक हुईं. इस दौरान डीसीएलआर ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी निर्वाचन कार्य की महत्वपूर्ण कड़ी हैं. जिन पर संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के निर्वहन व संचालन की जिम्मेदारी होती है. उन्होंने निर्देश दिया कि सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत स्थापित सभी मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति का निरीक्षण कर लें. साथ ही केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं यथा विद्युत, पेयजल, शौचालय, छाये की व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं के लिये रैप, पहुंच पथ, भवन, बिजली और चहारदीवारी आदि का भी जायजा लेकर अवगत हो लें. अगर किसी सुविधा की कमी है तो त्वरित रिपोर्ट करें. ताकि उस दिशा में सकारात्मक पहल किया जा सके. उन्होंने कहा कि मतदान के पूर्व दिवस एवं मतदान दिवस के दौरान सेक्टर पदाधिकारी संबंधित मतदान दलों के साथ समन्वय स्थापित रख किसी भी आकस्मिक स्थिति की सूचना त्वरित रूप से नियंत्रण कक्ष एवं अधोहस्ताक्षरी को देना सुनिश्चित करेंगे. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष संपन्न कराना हम सभी की अहम जवाबदेही है. इसलिए सभी अधिकारियों व कर्मियों को जो दायित्व मिलता है, गंभीरता के साथ उसका अनुपालन सुनिश्चित करें. मौके पर बेनीपट्टी बीडीओ महेश्वर पंडित, रवि शंकर पटेल, मनोज कुमार मुर्मु व आरडीओ अकरम नजफी सहित नोडल पदाधिकारी व सेक्टर पदाधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

