घोघरडीहा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीओ धीरेंद्र कुमार धीरज ने आवास सहायकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. मौके पर बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों का नाम जोड़ने की कार्य में तेजी लाएं. साथ ही एससी-एसटी के पात्र लाभुकों का नाम हर हाल में जोड़ने का कड़ाई से निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि नाम जोड़ने का कार्य 31 मार्च तक चलेगी 31 मार्च के बाद सूची में जुड़े हुए सभी शत प्रतिशत परिवारों की जांच की आवास प्रवेक्षक करेंगे और दस प्रतिशत परिवारों की जांच बीडीओ एवं दो प्रतिशत परिवारों की जांच डीडीसी करेंगे. जिसके बाद सूची को अप्रूव कर दिया जाएगा. बैठक में आवास प्रवेक्षक दीपक कुमार सहित सभी सर्वेयर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

