झंझारपुर. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पासवान की अध्यक्षता में पाही गांव स्थित प्रखंड अध्यक्ष दिलीप साह के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के अधिकारी व कार्यकर्ताओं को पाग माला पहनाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे जिला प्रभारी मनोज पोद्दार ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी संगठन को विशेष रूप से मजबूती पर बल दिया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ईमानदारी से प्रयास करने पर पार्टी व चिराग पासवान मजबूत होंगे. बूथ से लेकर आम लोगों के बीच जाकर लोजपा रामविलास पार्टी को मजबूत करना है. जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पासवान ने बताया कि संगठन की असली पूंजी हमारे कार्यकर्ता है. कहा कि प्रदेश के पार्टी पदाधिकारी के कई कार्यक्रम आयोजित है. जिला कमेटी पार्टी की मजबूती और विस्तार पर अच्छा प्रदर्शन करने के संकल्प दोहराया. बैठक में महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव भुचकुन देवी, प्रखंड अध्यक्ष दिलीप साह, जिला महासचिव मनीष कुमार तिवारी, किसान प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रामानंद पासवान, मनोज पासवान, देवी उर्मिला देवी, लीला गुप्ता, श्याम यादव, नरेश पासवान उपस्थित थे. मंच संचालन प्रवीण पासवान द्वारा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

