खजौली. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित लक्ष्मीबाई जीविका संकुल संघ की मासिक समीक्षात्मक बैठक बुधवार को बीपीएम आयुषी कुमारी के नेतृत्व में हुई. बैठक में जीविका परियोजना के सीसी संदीप कुमार ने जीविका के सभी कैडरों के कर्मियों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की. जीविका के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुए कार्यक्रम की प्रगति और चुनौतियों पर फोकस किया.
उन्होंने कहा कि जीविका के विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों के मानदेय में की गई दोगुनी वृद्धि से संबंधित कार्यालय आदेश की भी जानकारी दी. कर्मियों को निर्देशित किया गया कि नयी व्यवस्था को समझते हुए पूर्व की तुलना में और बेहतर कार्य निष्पादन करें. कार्यकर्ताओं ने मानदेय वृद्धि पर संतोष जताते हुए इसे संगठन के लिए सकारात्मक पहल बताया. मौके पर जीविका के सूर्य नारायण सिंह, संतोष कुमार, कमलेश कुमार, ककुलती देवी, प्रतिभा देवी, गायत्री देवी, एरिया कोऑर्डिनेटर संजीत कुमार, सीसी संदीप कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

