बेनीपट्टी. प्रखंड मुख्यालय के इंदिरा चौक के पास स्थित राम जानकी धर्मशाला परिसर में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ इंद्र पूजनोत्सव का आयोजन किया जायेगा. पूजनोत्सव की तैयारी को लेकर श्री कृष्ण मिश्र उर्फ बच्चा बाबू की अध्यक्षता में स्थानीय प्रबुद्धजनों व इंद्र पूजा समिति बेनीपट्टी के सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से पूजनोत्सव का आयोजन करने में सहयोग करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कमिटी का पुनर्गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से जदयू नेता गुलाब साह को कमिटी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. इसके बाद मोहन गिरी को कार्यकारी अध्यक्ष, श्री कृष्ण मिश्र को उपाध्यक्ष, संतोष झा को सचिव, प्रदीप कुमार वर्मा को संयुक्त सचिव, सूरज साह को उपसचिव, मनोहर साह को कोषाध्यक्ष एवं दीपक साह को उपकोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. इसी तरह कमिटी में वीरेंद्र साह, लाल सहनी, शरण साफी, लक्ष्मी साह, दीपक साह, जासे साफी, मुन्ना साफी, बबलू साफी, अशोक कुमार, भरत लाल साह, दीपक झा व प्रदीप वर्मा को कमिटी की अन्य जिम्मेदारी सौंपी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

