बेनीपट्टी. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नयी दिल्ली के निर्देश पर 13 सितंबर को बेनीपट्टी स्थित व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा. इस संबंध में एसीजेएम के कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी बैंकों के प्रतिनिधियों एवं सभी संबंधित सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बैठक हुई. अध्यक्षता अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष बृजनाथ व संचालन अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव मनीष राय ने किया. बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत की कामकाज एवं निष्पादित होने वाली सुलहनीय वादों को लेकर विचार विमर्श कर अधिक से अधिक निबटारा हो, इस पर जोर डाला. बैठक में अन्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मनीष रंजन एवं मुंशिफ सह न्यायिक दंडाधिकारी मो. शोएब के अलावे भारतीय स्टेट बैंक बेनीपट्टी, पंजाब नेशनल बैंक बेनीपट्टी, बैंक ऑफ इंडिया बनकट्टा, बिहार ग्रामीण बैंक बेनीपट्टी, वन, माप तौल, बिजली विभाग व बीएसएनल सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

