बाबूबरही.
टीपीसी भवन के सभागार में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों की बैठक बीडीओ राधारमण मुरारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीडीओ ने कहा कि महादलित विकास मिशन योजना के तहत आधार, राशन, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, लेबर कार्ड, बैंक खाता आदि से वंचित महादलित समुदाय के लोगों को लाभ प्रदान करने की प्रक्रिया को लेकर विभिन्न महादलित टोला में आगामी 19 अप्रैल से अगले दो माह तक कैंप का लगाया जाएगा. बताया गया कि संबंधित पंचायत के विकास मित्र ऐसे लोगों को चिह्नित कर संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर इनके कार्य को आगे बढ़ाएंगे. शिविर के माध्यम से ऐसे वंचितों को सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी. कहा कि इसके अतिरिक्त टोला में सामुदायिक कार्य जैसे कि गली नाली, नल जल, शौचालय, सोलर स्ट्रीट लाइट आदि की भी समीक्षा होगी. बैठक में सीओ लीलावती कुमारी, एलइओ राजेश कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश कुमार, बीसीओ संतोष कुमार सहित सभी विकास मित्र शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

