मधुबनी.
बरसात के समय में पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है. पशुपालन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पशुओं की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर पशुओं का इलाज के साथ ही पशुओं को सुरक्षित रखने के क्या उपाय की भी जानकारी दी जा रही है. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. राजेश ने कहा कि विभाग द्वारा लगाए जा रहे कैंप में दवा भी दी जा रही है. जिले के सभी 21 प्रखंडों के पशुपालकों को कैंप में आने के लिए सूचित भी किया गया है. कैंप में पशुओं की मुफ्त चिकित्सा के साथ ही मुफ्त में दवा भी दी जा रहा है. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि कैंप में बुखार, पेट खराब, लंपी जैसी बीमारी का इलाज किया जाता है.टॉल फ्री नंबर हुआ जारी
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. राजेश ने कहा कि अगर किसी पशु की अचानक तबियत खराब हो जाती है तो पशु के इलाज के लिए पशु वैन भी चलाया जा रहा है. पशु वैन की सुविधा के लिए विभाग के द्वारा 1962 टॉल फ्री नंबर पर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर किसानों को टॉल फ्री नंबर पर बात नहीं होती है तो वे जिला समन्वयक के मोबाइल नंबर 9204005825 पर भी कॉल कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

