8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के एमडीसी विषयों की परीक्षा शुरू

एलएनएमयू के निर्देश पर स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024-28 के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के एमडीसी विषयों की परीक्षा मंगलवार को जिला के 12 केंद्रों पर शुरू हुई.

मधुबनी. एलएनएमयू के निर्देश पर स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024-28 के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के एमडीसी विषयों की परीक्षा मंगलवार को जिला के 12 केंद्रों पर शुरू हुई. कदाचार रहित परीक्षा के संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की वीक्षकों ने सघन रूप से जांच की. प्रथम पाली में राजनीति शास्त्र विषय की परीक्षा हुई, जबकि द्वितीय पाली में इतिहास, प्राणी शास्त्र, संस्कृत, उर्दू विषयों की परीक्षा हुई. जेएमडीपीएल महिला कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 333 थी एवं द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 161 थी. आरके कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 431थी. द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 505 थी. आरएन कॉलेज पंडौल के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 425 एवं द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 226 थी. देवनारायण यादव कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 457 एवं द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 357 थी. बीएम कॉलेज राहिका की प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. आरती प्रसाद ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 206 थी. द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 232 थी. परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्क हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel