लखनौर. कांग्रेस कमिटी, मधुबनी ने प्रखंड स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए मनोज झा को प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है. पार्टी के इस निर्णय से कार्यकर्ताओं में उत्साह है. मनोनीत पत्र ग्रहण करते ही मनोज झा को बधाई देने वालों का तांता लग गया. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-माला से लाद दिया. कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखा गया. मौके पर विजय मिश्र, गौतम झा, सत्येंद्र सिंह, रामदेव मुखिया, विमला देवी, रामकुमार महतो, माधुरी सदाय और मनोज यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

