ePaper

मधुबनी के 68 कलाकारों को मिलेगा सरकार का सहारा, इस योजना के तहत खाते में हर महीने आएंगे 3000 रुपये

23 Jan, 2026 6:37 pm
विज्ञापन
mukhyamntri kalakar pension yojana

AI से बनाई गई सांकेतिक तस्वीर

Bihar News: मधुबनी जिले के 68 कलाकारों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के तहत इन कलाकारों के नामों की अनुशंसा की गई है. जिसके बाद उन्हें हर महीने 3000 रुपये की पेंशन मिलेगी.

विज्ञापन

Bihar News: मधुबनी जिले के कलाकारों के लिए राहत भरी खबर है. जिले भर से 68 कलाकारों को मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना का लाभ मिलेगा. इन सभी के नामों की अनुशंसा कर दी गई है. अब इन्हें हर महीने करीब 3000 रुपये पेंशन मिलेगी. जानकारी के मुताबिक, पूरे बिहार में सबसे अधिक आवेदन मधुबनी जिले से आए हैं. डीएम की अध्यक्षता में बनी जिला स्तरीय समिति ने सभी आवेदनों की जांच की. इसके बाद लिस्ट को कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार सरकार को भेज दिया गया है.

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि, इन 68 कलाकारों में सबसे ज्यादा चाक्षुष कला (Visual Arts) से जुड़े कलाकार हैं. इस विधा से 49 कलाकारों का चयन हुआ है. वाद्य वादन से 4 कलाकार शामिल हैं. गायन विधा से 6 कलाकारों को लाभ मिलेगा. नाट्य कला से 5 कलाकार चुने गए हैं. उद्घोषक विधा से 1 कलाकार और साहित्य कला से 3 कलाकार शामिल हैं.

सरकार का मकसद क्या है?

मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना बिहार सरकार की अहम पहल है. इसका उद्देश्य वरिष्ठ और समर्पित कलाकारों को आर्थिक सपोर्ट देना है. जिन कलाकारों ने जीवन भर कला और संस्कृति को आगे बढ़ाया,
सरकार अब उनके सम्मान में यह मदद दे रही है.

यह योजना लोक कला, शास्त्रीय कला, लोकगीत, लोकनृत्य, संगीत, नाटक, चित्रकला और साहित्य से जुड़े कलाकारों के लिए है. वृद्धावस्था में कलाकारों को सहारा देना इसका मुख्य मकसद है.

किन कलाकारों को मिलेगा इस योजना का लाभ?

  • आवेदक की उम्र 50 साल या उससे अधिक होनी चाहिए.
  • वह बिहार का स्थायी निवासी हो.
  • कला के क्षेत्र में कम से कम 10 साल का अनुभव जरूरी है.
  • वार्षिक आय 1 लाख 20 हजार रुपये से कम होनी चाहिए.
  • किसी अन्य सरकारी पेंशन का लाभ नहीं ले रहे हों.
  • साथ ही कलाकार का पंजीकरण कला एवं संस्कृति विभाग के पोर्टल पर होना अनिवार्य है.

आवेदन या जानकारी के लिए कलाकार जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय, मधुबनी से संपर्क कर सकते हैं. यह कार्यालय वॉटसन स्कूल परिसर स्थित खेल भवन के प्रथम तल पर है. जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9931747796 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

Also Read: Bihar Tourism: अब बिहार घूमिए शाही अंदाज में, लॉन्च हुईं 2 करोड़ से ज्यादा की लग्जरी कैरावैन बसें, किराया महज इतना

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें