मधुबनी.
मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्मोत्सव में जगह जगह लोगों ने अपने घरों में विधि विधान से पूजा की. इस दौरान लोगों ने रामलला के जन्मोत्सव को उत्साह के साथ मनाया. सुभाष चौक निवासी समाजसेवी संतोष सम्राट के घर में भी भक्तिभाव से राम सीता का पूजा अर्चना किया गया. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर संतोष सम्राट ने कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा के लिये जाने जाते हैं. उनके जीवन का हर एक दिन, हर एक पल लोगों के लिये प्रेरणा है. चाहे गुरु की आज्ञा पर राक्षसों का संहार करना हो, ऋषियों के यज्ञ को सफल करना हो या फिर पिता के बचन का पालन करते हुए वन में रहना हो, या फिर राज धर्म का पालन करना. उन्होंने समाज को आदर्श, मर्यादा सिखाया है. हमें अपने ईष्ट के आदर्श का पालन करना चाहिये. हम सनातनी भगवान श्रीराम के अनुयायी हैं. हमें निश्चय ही संयम से रहना चाहिए. पर जब समय आये तो यह भी साबित करना होगा कि हम सनातनी किसी भी मायनों में कमजोर नहीं हैं. उन्होंने उपस्थित लोगों से भगवान के प्रति आस्था रखते हुए समाज में भाईचारा व सौहार्द का माहौल स्थापित करने की अपील लोगों से किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है