जयनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जयनगर-पटना के बीच नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखा कर किया. ट्रेन का उद्घाटन कर करते ही ट्रेन का गार्ड एएन खान ने भी हरी झंडी दिखा कर मुख्य चालक अमित कुमार राम व सहायक चालक रोहित रंजन गाड़ी लेकर रवाना हुए. जयनगर से पटना के बीच देश की दूसरी और बिहार की पहली ‘नमो भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन का शुभारंभ जयनगर से किया गया है. इसे जयनगर के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. जयनगर से पटना की दूरी मात्र 5 घंटे 30 मिनट में तय करेगी. ट्रेन रोजाना सुबह 5 बजे जयनगर से चलकर सुबह 10:30 बजे पटना पहुंचेगी. रास्ते में यह मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा और बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी. यह सेवा शनिवार को छोड़कर हर दिन उपलब्ध रहेगी. आधुनिक ट्रेन की अधिकतम गति 180 किमी प्रति घंटा है. यह 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. यात्रियों के लिए स्टैंडर्ड और प्रीमियम दोनों श्रेणी के कोच हैं. ट्रेन में उन्नत सिग्नलिंग सिस्टम और सुरक्षा सुविधाएं हैं. इस दौरान स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारी कार्यक्रम की सफलता के लिए तत्पर दिखाई दिये. स्थानीय अरुण जैन, विजय अग्रवाल, सुरेंद्र महतो समेत अन्य लोगों का कहना है कि यह सेवा क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इससे व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. लोग एक ही दिन में पटना जाकर अपना काम निपटा सकेंगे. अवसर पर रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के कार्यपालक निदेशक दिलीप कुमार, जीआरपी रेल डीएसपी बेतिया उमेश कुमार, रेल थानाध्यक्ष सुगौली के निरीक्षक प्रशांत कुमार, जयनगर स्टेशन अधीक्षक रमेश चंद्र दास, टीआई राजेश मोहन मल्लिक, सीडब्लूएस आशुतोष कुमार, रनिंग रुम प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार, आरपीएफ प्रभारी गोविंद सिंह, जीआरपी प्रभारी वीणा देवी समेत कई रेलवे के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

