रहिका. रहिका में चार दिनी नवयुव गणेश पूजनोत्सव विधि विधान पूर्वक प्रारंभ हुआ. पूजा करने एवं दर्शन के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुटी रही. भगवान गणेश की पूजा अर्चना से भक्तिमय माहौल बना है. मेला में विभिन्न तरह.के झुले लगाये गये. गुरुवार से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष गोविंद झा ने कहा कि पूजा विश्व कल्याण के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है. मौके पर अरुण साफी, बबलू ठाकुर के अलावे पूजा समिति के सदस्य शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने के लिए तत्पर दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

