मधुबनी. जिला अधिवक्ता संघ परिसर में बने लायर्स हॉल के उद्घाटन के 18 दिनों के बाद ही कई खामियां सामने आयी. संघ के महासचिव शिवनाथ चौधरी की शिकायत पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनमिका टी के निर्देश पर जिला अपर सत्र न्यायाधीशश छह निशांत कुमार प्रियदर्शी, जिला अपर सत्र न्यायाधीश सात नीरज कुमार त्यागी, एसीजेएम प्रथम तेज कुमार प्रसाद एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणो दिवानंद झा ने लायर्स हॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान हॉल में कई खामियां दिखी. वहीं, दीवार में दरार, सबमर्सिबल व बिजली की उल्टा लगा स्वीच की जानकारी ली. साथ ही तत्काल मौके पर उपस्थित संवेदक को ठीक करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि बीते 25 सितंबर को लायर्स हॉल का उद्घाटन उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस पीवी वजनंत्री ने ऑन लाइन किया था. इस संबंध में संघ महासचिव ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए पानी की व्यवस्था के लिए सबमर्सिबल तो लगा. लेकिन स्टार्टर खराब होने के कारण सबमर्सिबल ठप था. वहीं कई जगह कई खमियां सामने आने पर इसकी जानकारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को दी गई थी. इसी आलोक में निरीक्षण किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

