8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : न्यायाधीश ने बेनीपट्टी न्यायालय भवन का किया निरीक्षण

पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश व मधुबनी की निरीक्षी न्यायमूर्ति गुन्नू अनुपमा चक्रवर्ती अपने तीन दिवसीय मधुबनी दौरे के अंतिम दिन रविवार को बेनीपट्टी पहुंचीं.

बेनीपट्टी. पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश व मधुबनी की निरीक्षी न्यायमूर्ति गुन्नू अनुपमा चक्रवर्ती अपने तीन दिवसीय मधुबनी दौरे के अंतिम दिन रविवार को बेनीपट्टी पहुंचीं. वह अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित निरीक्षण भवन पहुंची. वहां कुछ देर रुकने के बाद वह व्यवहार न्यायालय परिसर पहुंचकर नवनिर्मित भवन व परिसर की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश और एसीजेएम को न्यायालय नवनिर्मित भवन के सोलर की गुणवत्ता व उपयोगिता तथा भवन के कलर के विषय पर निर्देश दिया. इससे पहले उन्होंने सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान और फुलहर स्थान पहुंचकर पूजा अर्चना की. निरीक्षण के बाद वह अपने काफिले के साथ वहां से मधुबनी के लिये रवाना हो गईं. न्यायाधीश के आगमन को लेकर सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान, अनुमंडल कार्यालय परिसर और पूरे मुख्यालय में सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी. मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी, एसीजेएम बृजनाथ, एसडीएम शारंग पाणि पांडेय, बीडीओ महेश्वर पंडित, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सह प्रभारी डीएसपी नीरज कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष शिव शरण साह, अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, एसआइ प्रियंका कुमारी, शशिभूषण सिंह व एएसआइ संतोष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel