फुलपरास . सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को सर्किल इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा ने थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की. बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर ने थानाध्यक्षों को लंबित कांडों का समय पर निष्पादन करने, वांछित अपराधी के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए असामाजिक तत्त्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध 126 की धारा बीएनएस के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इंस्पेक्टर ने कहा कि जो भी वांछित अपराधी है उनके विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजे. रात्रि गश्ती के साथ नियमित वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया. बैठक में लौकही थानाध्यक्ष रौशन कुमार, लौकहा थानाध्यक्ष शंकर शरण दास, खुटौना थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, घोघरडीहा थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा, नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार, अंधरामठ थानाध्यक्ष सदन राम तथा ललमनियां थानाध्यक्ष बिपिन कुमार यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है