बेनीपट्टी. डीआरडीए के निदेशक राघवेंद्र कुमार ने मंगलवार को बेनीपट्टी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इसी क्रम में उन्होंने पंचायतवार विभाग की ओर से संचालित खेल मैदान निर्माण की स्थिति, मजदूरी मद की राशि के भुगतान की स्थिति, जल जीवन हरियाली अभियान, नाला उड़ाही और पौधारोपण सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली. इस दौरान उपस्थित पंचायत रोजगार सेवकों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि मनरेगा द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कुल 23 जगहों पर खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है और आगामी 15 अप्रैल तक हर हाल में निर्माण कार्य पूरा कर लेना है. इनमें 18 स्थानों पर 22 मार्च तक और शेष बचे हुए स्थानों पर 31 मार्च तक निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि अरेर उत्तरी, पाली, परौल, शाहपुर और त्योथ में खेल मैदान निर्माण कार्य में कुछ तकनीकी समस्याएं आ रही है. इस संबंध में कार्यक्रम पदाधिकारी को बैठक कर समन्वय स्थापित कर समाधान कराने का निर्देश दिया गया है. इसी प्रकार सभी पीआरएस, आवास सहायक से समन्वय स्थापित कर वित्तीय वर्ष 2023-24 के आवास लाभुकों की सूची प्राप्त करने और पहली, दूसरी या तीसरी किस्त की राशि भुगतान कर चुके लाभुकों के खाते पर 90 कार्य दिवसों की मजदूरी मद की राशि भेजने को निर्देशित किया गया है. समीक्षा बैठक से अनुपस्थित तीन पीआरएस बसैठ पंचायत के अशोक कुमार साफी, परजुआर के संजय कुमार और ब्रह्मपुरा पंचायत के अविनाश कुमार से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है. मौके पर मनरेगा के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, पीओ जितेंद्र कुमार, लेखापाल रिचा झा, पीआरएस पंकज कुमार झा, विनोद यादव, वीरेंद्र चौधरी, पंकज मिश्र, मुकेश कुमार झा, अनिल कुमार, बीएफटी राम भरोस, शिवम कुमार तथा पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रेम शंकर राय, सुरेंद्र यादव, संविदा लिपिक आनंद मोहन चौधरी व कंप्यूटर ऑपरेटर अजय कुमार चौधरी समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है