बाबूबरही. स्थानीय थाना पर दो दिन पूर्व पुलिस व एक पीड़ित पक्ष के बीच हुई झड़प मामले में जख्मी एएसआइ ललितेश कुमार भारती ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पांच लोगों को नामजद व अन्य पांच व्यक्ति को आरोपित किया है. आवेदन में कहा है कि बीते शुक्रवार को एसआइ नेहा कुमारी ने बरामद अपहृता लड़की का बयान दर्ज कराने मधुबनी जा रही थी. आरोप है कि इसी क्रम में अपहृता के माता-पिता तथा अन्य लोग थाना गेट के पास आ धमके और अपहृता को बयान कराने नहीं ले जाने की नीयत से एसआइ के साथ धक्का मुक्की करने लगे. कहा कि सूचना पर एसआइ ललितेश भारती यहां पहुंच लोगों को समझा बुझाकर अपहृता के बयान के लिए मधुबनी भेजा, लेकिन कुछ ही देर बाद एएसआइ ललितेश भारती तथा चौकीदार किशुन पासवान आवास पर खाना खा रहे थे. तभी आरोपित थाना पर आकर धक्का मुक्की कर जानलेवा हमला किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

