सकरी. पंडौल प्रखंड क्षेत्र की श्रीपुर हाटी मध्य पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 177 पर सेक्टर 4 की सेविका के साथ फेस रिकग्निशन सिस्टम को लेकर बैठक हई. अध्यक्षता महिला पर्यवेक्षिका डॉ. मधुश्री सिन्हा ने की. वहीं, महिला पर्यवेक्षिका डॉ. मधुश्री सिन्हा ने कहा कि विभाग के दिशा निर्देश पर पोषक क्षेत्र में फेस रिकग्निशन सिस्टम के माध्यम से लाभार्थियों को लाभ दिया जाना है. बैठक में प्रखंड समन्वयक तनूश्री ने सेक्टर चार के लाभार्थियों को फेस रिकग्निशन सिस्टम के माध्यम से पोषाहार देने को लेकर प्रशिक्षण दिया. कहा कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से लाभार्थी को फेस रिकग्निशन सिस्टम के माध्यम से लाभ दिया जायेगा. बैठक में आंगनबाड़ी सेविका पूनम कुमारी, शशिवाला देवी, मंजू देवी, लक्ष्मी देवी, फातीमा खातून, सोना देवी, मीरा कुमार भारती, उषा देवी, इंदु कुमारी, रुबि कुमारी, कविता कुमारी, अंजना कुमारी सहित सेक्टर चार के सभी आंगनबाड़ी सेविका, नारायण चौरसिया, कमल यादव, अजय पासवान, मो. रियाज, गुड्डू मंडल, दुर्गानंद चौधरी, मनोज पंडित व पोषक क्षेत्र के लाभार्थी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

