लखनौर. मैंबी पंचायत के प्रांगण में बुधवार को योजनाओं के क्रियान्वयन व पर्यवेक्षण के लिए शिविर का आयोजन हुआ. अघ्यक्षता बीडीओ राजेश्वर राम की. जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. शिविर में सड़क, वृक्षारोपण, आंगनबाड़ी, जीविका, दाखिल खारिज, जनवितरण प्रणाली, कृषि, नल-जल एवं आवास योजना आदि से संबंधित समस्या पर पंचायत के लोगों से बातचीत की. पंचायत के लोगों के शिकायत से संबंधित 7 आवेदन प्राप्त हुये. जिसमें सरकारी रास्ते का अतिक्रमण हटाने, पक्की सड़क का निर्माण, चापाकल आदि संबंधित लोगों ने शिकायती की. संबंधित पदाधिकारी इस समस्या को दूर करने की बात कही. बीडीओ ने महादलित टोला में जाकर आवास में नाम जुड़ा है की नहीं सभी से बातचीत की. सीओ रितु सोनी ने लोगों से दाखिल खारिज संबंधित समस्या पर बातचीत की. पीओ संजीव कुमार ने कहा कि शिविर में 65 आवेदन आया था. मौके पर मुखिया मनीषा देवी, रामनाथ यादव, बीएओ राजेश कुमार सिंह, पीओ संजीव कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है