फुलपरास.
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में गुरुवार को मुख्य पार्षद धर्मेद्र कुमार साह ने नवनिर्मित तीन योजना का उद्घाटन फीता काट कर किया. तीनों योजना का निर्माण कार्य षष्ठम राज्य वित्त आयोग योजना के तहत किया गया. जिसमें त्रिलोक झा घर से प्रेमचंद्र झा के घर तक पीसीसी सड़क एवं तालाब में सुरक्षा दिवाल निर्माण, ब्राह्मण टोली तालाब में मुकेश झा के घर से रमण चंद्र झा के घर तक चहारदीवारी निर्माण एवं मिट्टी भराई कार्य एवं रामचंद्र झा घर से त्रिलोक झा घर तक तालाब की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी निर्माण का उद्घाटन किया. मौके पर वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार,बलराम झा,सुरेंद्र ठाकुर,बबन साह,हरेराम साह,गगनदेव कुमार, सुशील कुमार मंडल उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

