खजौली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खजौली में बुधवार को परिवार विकास कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन पखवाड़ा (पुरुष नसबंदी) का शुभारंभ सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. ज्योतेंद्र नारायण ने किया. उन्होंने आगामी 29 मार्च तक चलने वाली परिवार नियोजन पखवाड़ा (पुरुष नसबंदी) के सफल संचालन के लिए कर्मियों का आवश्यक दिशा-निदेश भी दिये. परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण गर्भनिरोधक सूई, कॉपर-टी, माला एन और निरोध छाया गर्भनिरोध की गोली सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खजौली से निःशुल्क सुविधा उपलब्ध किया जाना है. इसके लिए महिला एवं पुरुष के बीच जागरुकता अभियान चलाने तथा इसके प्रति लोगों को जागरुक करने का निदेश दिया. मौके पर डा. अंजली कुमारी, डा. शाहिद एकबाल, अर्चना भट्ट, शंभू कुमार, कालीचरण झा, पंकज कुमार, परिवार कल्याण परामर्शी पिंकू कुमारी एवं पल्लवी कुमारी एएनएम रानी कुमारी सावित्री, शबनम कुमारी एवं सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है