मधुबनी. इग्नू ने जुलाई 2025 सत्र में नामांकन के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है. यह जानकारी रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी के इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. शशि भूषण कुमार ने देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इग्नू ने विभिन्न कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन कि अवधि बढ़ा कर 31 अगस्त कर दिया है. जो छात्र नामांकन के इच्छुक है, वो इग्नू के आधिकारिक पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न विषयों जैसे इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, हिंदी, उर्दू, इंग्लिश, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, ग्रामीण विकास, वाणिज्य, भूगोल, एमबीए, बीबीए एवं विभिन्न डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज में नामांकन ले सकते हैं. कोऑर्डिनेटर ने कहा कि नामांकन लेने के लिए सबसे पहले इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज अप्लाई लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी गई डिटेल्स को भर कर रजिस्ट्रेशन कर लें. रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म को भर कर निर्धारित शुल्क जमा करें. अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

