मधुबनी. समौल गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता धर्मनाथ ठाकुर, विशिष्ट अतिथि उदयकर ठाकुर एवं मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य लाल झा थे. मुख्य वक्ता के रूप में उदयकर ठाकुर ने समौल गांव विद्वानों का जन्म स्थली और कर्म स्थली बताया. इसी कड़ी में प्रो डाॅ. केष्कर ठाकुर को आरण्यक उपन्यास पर साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार 2024 प्राप्ति पर लोगों ने बधाई दी. लाल झा ने बताया कि इस तरह के सम्मान समारोह के आयोजन से गांव के युवा पीढ़ी को नई सीख मिलती है. इस तरह के आयोजन को बढ़ावा देने की बात कही गई. धर्मनाथ ठाकुर ने अपने अध्यक्षीय भाषण में गांव में पुस्तकालय बनाने के बारे में कहा. कार्यक्रम के संयोजक राज कुमार चौधरी उर्फ राजा चौधरी ने गांव के स्तर पर इस प्रकार के आयोजन को सफल बताया और सभी युवाओं को इस नये कर्तव्य के लिये आह्वान किया. मौके पर मनोहर आनंद झा, उग्रनारायण झा , विनेश झा, उमाकर ठाकुर, अजय ठाकुर, शिव कुमार पासवान, गंगा राम, विदेश्वर मंडल, रमण मंडल, शेखर झा आदि उपस्थित थे. मंच संचालन उमेश झा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन विजय कान्त ठाकुर ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है