हरलाखी.
विधानसभा के राजद नेता निशांत शेखर के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों व कलाकारों ने होली का पारंपरिक गीतों से लोगों को झूमा दिया. समारोह में पहुंचे सभी अतिथियों को रंग और गुलाल लगाकर एक दूसरे से गला मिल बधाइयां दी. वहीं मो. आलम, मो. कुदुस, सैयद दानिश एकवाल सहित अन्य लोगों ने भाग लेकर रंग गुलाल लगाकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया. इस दौरान माहौल खुशनुमा देखने को मिला. समारोह का आयोजनकर्ता निशांत मंडल ने कहा कि सभी धर्म को सम्मान मिलना चाहिए. ईद पर्व हो या होली, हम सभी के लिए खुशी की बात होती है. हम सभी बिना कोई भेदभाव के एक दूसरे के पर्व में भाग लेकर खुशियां मनाते हैं. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष रामाशीष यादव, नवल यादव, राजद नेत्री प्रिया राज, श्रवण झा, बिलटू मंडल, परशुराम मंडल सहित सैकड़ों लोगों ने समारोह में भाग लेकर खुशियां मनाई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

