22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : होली आई रे कन्हाई पारंपरिक गीतों के बीच हुआ होली मिलन समारोह

नगर परिषद की ओर से भव्यता के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

झंझारपुर. झंझारपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित सम्राट अशोक भवन में झंझारपुर नगर परिषद के द्वारा भव्यता के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस होली मिलन समारोह की अध्यक्षता एसडीएम कुमार गौरव के द्वारा किया गया. उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रंगों का त्योहार होली सबसे अधिक खुशनुमा त्योहार के रुप में हर गली, हर मोहल्ला एवं जाति और धर्म की दूरियों को मिटा कर हमेशा से खेला जा रहा है. इस पर्व की महत्ता यही है कि आपसी सभी भेदभाव को भूल कर एक दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर होली का पर्व मनाया जाता है. इस कार्यक्रम में एम शर्मा एंड कंपनी के द्वारा होली गीतों से लवरेज कार्यक्रम का बेहतर प्रस्तुति की गई थी. जिसमें होली के पारंपरिक गीतों रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे, होली आई रे कन्हाई, इन्हीं लोगों ने आदि गीतों को गाकर कार्यक्रम में शामिल सभी अधिकारियों एवं उपस्थित लोगों का मन जीत लिया. इस कार्यक्रम में उपकारा अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने भी कलाकारों के साथ अपनी गीत गाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. कार्यक्रम में सीडीपीओ पवन कुमार, बीडीओ अभिलाषा पाठक, सीओ प्रशांत कुमार झा, डीसीएलआर चंदन कुमार झा, कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, सिटी मैनेजर संजय कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी दीपक कुमार, समाजसेवी बबलू शर्मा, मनोज कुमार झा, जेई दीपक राज सहित कार्यालय कर्मी मौजूद थे। वही झंझारपुर नगर परिषद कार्यालय में भी नप कर्मियों एवं अधिकारियों के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में एक दूसरे को सभी ने गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel