मधुबनी.
माउंट कारमेल स्कूल बाबू साहेब ड्योढी में हर्सोल्लास के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक रूपाली सिंह ने सभी बच्चों के साथ सुखी होली खेलकर बच्चों को रंगों के त्योहार होली का शुभकामना दी. इस अवसर पर प्रवीण कुमार सिंह ने बच्चो को कहा कि पानी की समस्या जिस तरह बढ़ रहा है. उसमें हमलोग सूखे होली खेलकर इस त्योहार को मनाएंगे. श्री सिंह ने कहा कि बाजार में केमिकल मिला हुआ रंग बिक रहा है. केमिकल के कारण चेहरा खराब हो सकता है. रंग के बदले अबीर से होली खेलने व पानी की खपत कम करने का शपथ सभी छात्रों ने लिया. होली मिलन समारोह में प्राचार्य शिला झा,प्रभात कुमार झा,ममता झा,साक्षी कुमारी,विश्वबंधु ठाकुर, रामनरेश साह,सिद्धि कुमारी,मुस्कान,रौनक,दीप्ति कुमारी सहित सभी शिक्षक व छात्रों ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है