11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : बेनीपट्टी में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ रंगों का त्योहार होली

प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार व शनिवार को रंगों का महापर्व होली शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया.

बेनीपट्टी. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार व शनिवार को रंगों का महापर्व होली शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. पूर्णिमा व प्रतिपदा की तिथियों के कारण कई इलाकों में शुक्रवार तो कई इलाकों में शनिवार को होली पर्व मनाया गया. बच्चों व युवाओं की टोली मुख्य सड़क से गुजरनेवाले लोगों के उपर रंगों की बौछार किया. एक दूसरे पर दिन भर रंग गुलाल लगाने का दौर चलता रहा. बच्चे, बूढ़े, यूवा और महिलाओं ने भी जमकर गुलाल उड़ाये और होली महापर्व का लुफ्त उठाये. वहीं छोटे-छोटे बच्चों की टोली पिचकारी से रंगों के फब्बारे एक दूसरे पर छोड़ते रहे.. पर्व के शांतिपूर्ण समापन के लिये पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह चौकस रही. हर चौक चैराहे पर दंडाधिकारी की तैनाती कर हुड़दंग मचानेवाले तत्वों पर नजर रखी जा रही थी और पुलिस प्रशासन के द्वारा दिन भर सघन गश्ती की जाती रही. शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व के संपन्न कराये जाने को लेकर कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी एसडीएम विवेक मिश्रा, एसडीपीओ निशिकांत भारती समेत अन्य अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों, आमजनों व पुलिसकर्मियों को शांतिपूर्ण होली संपन्न कराये जाने के लिये साधुवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel