राजनगर . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ” अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं को समय पर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना और परिवार की सेहत को मजबूत बनाना है. शिविर में महिलाओं को कैंसर रोधी टीके और गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच की गयी. स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरंजन कुमार जायसवाल ले बताया कि शिविर में भारी भीड़ को देखते हुए चार चिकित्सकों की टीम जांच कार्य मे लगाया गया. इसके अतिरिक्त अगल बगल के स्वास्थ्य उप केंद्रों में भी विशेष टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रभारी ने कहा कि स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 245 महिलाओं की जांच और आवश्यकता अनुसार परामर्श जारी करने के साथ साथ उपचार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

