21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : क्लास रूम में सोते मिले गुरुजी, डीएम ने किया निलंबित

घारावती प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार की सुबह का नजारा कुछ अलग ही था. अचानक जिलाधिकारी आनंद शर्मा विद्यालय पहुंचे.

लखनौर. घारावती प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार की सुबह का नजारा कुछ अलग ही था. अचानक जिलाधिकारी आनंद शर्मा विद्यालय पहुंचे. बिना किसी पूर्व सूचना के सीधे प्रयोगशाला की ओर रुख किया. जैसे ही वे जीव विज्ञान प्रयोगशाला पहुंचे. बच्चों से सवाल-जवाब शुरू हो गया. विज्ञान शिक्षक पसीना पोंछते नजर आए. इसके बाद भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला का हाल देख डीएम भड़क गये. जंग खाए उपकरण व टूटे – बिखरे अलमारी देखकर उन्होंने तंज कसा. कंटिजेंसी का पैसा आखिर जाता कहां है. बच्चों को प्रैक्टिकल का लाभ क्यों नहीं मिल रहा. रसायन प्रयोगशाला की बारी आयी तो स्थिति और अजीब मिली. बताया गया कि यहां प्रयोग नहीं होता. बल्कि जीव विज्ञान लैब में ही सब निपटा दिया जाता है. डीएम ने नाराज़गी जताई और सुधार के आदेश दिए. इस बीच जब डीएम एक कक्षा में पहुंचे तो नजारा वाकई चौंकाने वाला था. शिक्षक नारायण कुमार खाली क्लास रूम में बच्चों को पढ़ाने के बजाय गहरी नींद में सोए मिले. डीएम ने तुरंत उन्हें निलंबित करने का निर्देश दिया. साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा. एक कक्षा में डीएम खुद बच्चों के बीच बैठ गए और शिक्षण प्रक्रिया देखी. शिक्षक की पढ़ाई की उन्होंने जमकर सराहना भी की. अंत में डीएम ने डीपीओ मणिभूषण को आदेश दिया कि वे विद्यालय में रुककर पूरी स्थिति की बारीकी से जांच करें. रिपोर्ट उन्हें सौंपें. निरीक्षण के दौरान एसडीएम कुमार गौरव, बीडीओ राजेश्वर राम, प्राचार्य मो. अली समेत सभी शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel