16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : होली मिलन समारोह में जमकर बरसे रंग गुलाल, होली गीत पर झूमे दर्शक

प्रखंड मुख्यालय स्थित एक विवाह भवन के सभागार में कांग्रेस के तत्वाधान में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

बेनीपट्टी. प्रखंड मुख्यालय स्थित एक विवाह भवन के सभागार में कांग्रेस के तत्वाधान में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने फगुआ के मनमोहक गीतों पर जमकर रंग-गुलाल लगा कर एक-दूसरे को बधाई दी. मंच पर मैथिल गायक भगवान जी झा व सुभद्रा झा सहित कलाकारों ने फगुआ के एक से बढ़कर एक गीत से श्रोताओं का मन मोह लिया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि होली मिलन हमारी पुरानी संस्कृति रही है. होली पर्व के दिन सामाजिक सद्भाव बनाये रखते हुए रंगों का त्योहार मनाएं. कांग्रेस कमिटी के सदस्य नलिनी रंजन झा उर्फ रूपन झा व अमानुल्लाह खां आदि अन्य कांग्रेस नेताओं ने मंच के माध्यम से लोगों को होली की बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस गरीब गुरबे, दबे कुचले, शोषित वंचित और पीड़ित समेत सभी वर्ग के लोगों की बेहतरी के लिये कार्य करती आयी है. मौके पर शाहिद हुसैन, कामेश्वर यादव, प्रवीण झा, कालिशचंद्र झा कन्हैया, दिलीप झा, दुर्गा झा, अशोक पासवान, सुनील झा, संजीवन मुखिया, गोपाल यादव, गोपाल नारायण झा, अखिलेश पासवान, भगवान झा, रामकुमार पासवान, कुसुम कांत झा, विनय झा व पवन भारती सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. दूसरी ओर नगर पंचायत कार्यालय बेनीपट्टी परिसर में भी मुख्य पार्षद मंजू देवी की अध्यक्षता व कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद की देखरेख में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, इओ व अन्य पार्षदों व कार्यालय कर्मियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामना दी. सामाजिक सौहार्द बनाये रखते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में रंगों का त्योहार होली मनाने की अपील की. मौके पर बनने वाले एक से बढ़कर एक पकवानों के स्वाद भी चखे. स्वच्छता पदाधिकारी शिव कुमार, उप मुख्य पार्षद दीपशिखा कुमारी, पार्षद रामवरण राम, योगेंद्र यादव, राजीव यादव, सागर देवी, संजू देवी, सुनील नायक, हेना कौशर, सागर देवी, ललन साह, कृष्णा यादव, उर्मिला देवी, अंजली देवी, लीला देवी, विनोद राम, कार्तिक झा राजा व प्रधान लिपिक रोहित कुमार समेत अन्य वार्ड पार्षद व कर्मी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें