धौंस नदी किनारे मिली उनकी बाइक, कपड़े व डायरी बेनीपट्टी . स्थानीय थाना के सोइलीघाट स्थित धौंस नदी पर बने पुल से दक्षिण महाराजी बांध के किनारे बेनीपट्टी विद्यापति चौक निवासी व किराना व्यवसायी बीते सोमवार से लापता हैं. वे वसूली के लिये अपनी बाइक से घर से निकले थे. मिली जानकारी के अनुसार किराना व्यवसायी दिलीप कुमार साह की बाइक, बाइक की चाबी, काले रंग का पैंट, उजले रंग की शर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधारकार्ड, एसबीआइ लिखा तकादा डायरी, दोनों पांव का चप्पल, सल्फॉस की कुछ गोलियां व एक चाकू मंगलवार की सुबह बांस की झांड़ी में फेंका मिला है. बताया गया है कि वे बीते सोमवार की शाम बेनीपट्टी स्थित अपने किराना की दुकान से वसूली के लिये सोइली जाने की बात अपने पुत्र विवेक कुमार साह को बताकर निकले थे. उसी दिन की रात करीब 8 बजे उन्हें उनके पुत्र से बेनीपट्टी स्थित किराना दुकान पर एक ग्राहक के आने के सिलसिले में बातचीत भी हुई थी. उसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताया जाने लगा. परेशान परिजनों को काफी चिंता सताने लगी तो परिजन रात भर खोजबीन में जुटे रहे. मंगलवार की सुबह यह बात इलाके में फैल गई कि लापता किराना व्यवसायी की बाइक व अन्य सामान सोइली पुल के निकट नदी किनारे फेंका मिला है. सूचना मिलते ही परिजन जब वहां पहुंचे तो सभी सामान वहां लावारिश अवस्था में पाया. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ निशिकांत भारती, बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह, अपर थानाध्यक्ष कंदन बास्की, एसआइ अभिषेक कुमार सहित अन्य पुलिस बल वहां पहुंचकर मामले की जांच करने लगे. खबर भेजे जाने तक लापता हुए व्यवसायी का कोई सुराग नहीं मिल था. वहीं महाराजी बांध के किनारे से बह रही धौंस नदी में स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम को उतारकर खोजबीन कर रही थी. पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड, टेक्निकल सेल व एफएसएल टीम को भी बुलाकर मामले की पूरी जांच में जुटी हुई है. एसडीपीओ निशिकांत भारती ने कहा है कि पुलिस एफएसएल की जांच, मोबाइल सीडीआर व लोकेशन के आधार पर मामले के उद्भेदन की दिशा में आगे बढ़ रही है. लापता किराना व्यवसायी के गुजरने के रास्ते के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है