झंझारपुर/अंधराठाढ़ी.
एनएच 27 मोहना चौक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी जोश था. राहुल गांधी को एक झलक देखने के लिए समर्थकों की भीड़ गर्मी में घंटो लोग खड़े. कार्यकर्ता राहुल गांधी, लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव के जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. एनएच 27 मोहना चौक निर्धारित समय से डेढ़ घंटे देरी से राहुल गांधी मोहना चौक पहुंचे. ओपेन टॉप वाहन में खड़े होकर हाथ हिलाते हुए समर्थकों का अभिवादन किया. सांसद पप्पू यादव भी दुसरे ओपेन टॉप वाहन से थे. बच्चे, युवा, महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी. राहुल गांधी के पहुंचने से पहले महागठबंधन के कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

