हरलाखी. मिथिला की प्रसिद्ध परिक्रमा मेला करुणा स्थान में जन जीवक कल्याण संघ आरएमपी द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन संघ के अध्यक्ष डॉ. रवींद्र ठाकुर, युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गुड्डू सिंह, प्रदेश संगठन सचिव डॉ. मुनिदेव सिंह, जिला पर्यवेक्षक डॉ. अमर राम सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया. अवसर पर सभी अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार स्वागत किया. शिविर में निःशुल्क जांच, उपचार व दवा दी गयी. अध्यक्ष ने कहा कि विगत 20 वर्षों से मिथिला परिक्रमा में निःशुल्क शिविर लगाया जाता है. कहा कि मानव सेवा सच्चा धर्म है इसी उद्देश्य से परिक्रमा में शामिल हजारों साधु महात्माओं सहित परिक्रमा यात्रियों को स्वस्थ रखने के लिए यह शिविर लगाया जाता है. इधर शिविर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने संघ परिवार को साधुवाद दी. मौके पर डॉ. श्याम ठाकुर, डॉ. अरुण सिंह, डॉ. डीएन लाल कर्ण, डॉ. जयनारायण यादव, डॉ. रागिनी देवी, डॉ. संजीव साह, डॉ. मुकेश साह, डॉ. आलोक, डॉ. सत्येंद्र लाल कर्ण, डॉ. मोहन चौधरी, डॉ. हैदर, डॉ. अमानुलहक व डॉ. पप्पू कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है