प्रत्येक प्रखंड में पीएलवी की हुई तैनाती, वंचित मतदाता कर सकते हैं अपील, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर जारी हुआ निर्देश मधुबनी . जिन मतदाता का नाम अंतिम मतदाता सूची में विलोपित है वैसे मतदाता को अपील करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार निःशुल्क सहायता देगी. यह जानकारी प्राधिकार सचिव संदीप चैतन्य ने दी है. प्राधिकार सचिव ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय एशोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्मस एवं अन्य बनाम भारत निर्वाचन आयोग मामले में पिछले 9 अक्टूबर को पारित आदेश के बाद प्राधिकार की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. प्राधिकार सचिव ने कहा है कि ऐसे व्यक्ति जिनका मतदाता सूची से नाम हट गया है वे निर्धारित समय सीमा के अन्दर अपील कर सकेंगे. पैरा लीगल वोलेंटियर्स को की गई तैनाती प्राधिकार सचिव ने कहा है कि जिले में प्रखंड स्तर व ग्राम स्तर पर प्राधिकार में चननित पैरा लीगल वोलेंटियर्स तैनाती की जा रही है, जो गांव से प्रखंड स्तर तक के ऐसे लोगों की पहचान करेगी जिनका नाम मतदाता सूची से विलोपित है पहचान के बाद उसे विधिक जानकारी दी जायेगी. इसके लिए प्रखंड स्तर पर पीएलवी की सूची जारी कर दी गयी है. .जिसके अनुसार खजौली में धर्मेन्द्र कुमार, रहिका में दिगंबर मिश्र, राजनगर में रवि कुमार गुप्ता, बासोपट्टी में उदय कुमार राय, कलुआही में प्रह्लाद कुमार ठाकुर, लदनियां में शिवकुमार यादव, बाबूबरही में अर्जुन राम, पंडौल में विश्वनाथ दास, जयनगर में मिथुन कुमार कामत, मधवापुर में राजेश कुमार महतो, बेनिपट्टीमें ब्यूटी कुमारी, बिस्फी में अविनाश कुमार, हरलाखी से रिंकू कुमारी, झंझारपुर में सुरेश कुमार यादव, अंधराठाढ़ी से भास्कर कुमार, लखनौर में मनीष कुमार, मधेपुर में बलराम झा, फुलपरास में सोहन पासवान, घोघरडीहा में सुलेखा रानी, खुटौना में अब्दुल मजीद मंसूरी, लौकही से मुकेश कुमार राम को तैनात किया गया है. वहीं जिला विधिक सेवा प्रधिकार में चयनित पैनल अधिवक्ता साकेत कुमार महतो को हेल्प डेस्क पर तैनात किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

