19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : मधुबनी के दहिला गांव में डूबने से चार युवतियों की मौत

क्षेत्र के अरेर थाना के दहिला गांव में शुक्रवार को होली खेलने के बाद नहाने गयीं चार युवती की डूबने से मौत हो गयी.

बेनीपट्टी. क्षेत्र के अरेर थाना के दहिला गांव में शुक्रवार को होली खेलने के बाद नहाने गयीं चार युवती की डूबने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि जिस गड्ढे में चारों युवती की डूबने से मौत हुई, वह जेसीबी से खुदाई की गयी थी. चारों मृतकाें में दो सगी बहनें भी शामिल हैं. मृतकाें की पहचान अरेर थाना के दहिला वार्ड 1 निवासी श्रीकांत राय की पुत्री चंदा कुमारी (25) व काजल कुमारी (23), उसी गांव के सियाराम राय उर्फ सिया शरण राय की पुत्री अन्नू कुमारी (21) व कम्फु राय की पुत्री निभा कुमारी (22) के रूप में हुई. इसमें चंदा व काजल दोनों सगी बहनें थीं. चंदा की शादी करीब छह साल पूर्व बाबूबरही प्रखंड के सहुरिया नवटोली निवासी संदीप कुमार राय के साथ हुई थीं. काजल की शादी अभी नहीं हुई थी. बताया जा रहा है कि होली खेलने के बाद दिन के करीब एक बजे दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ चारों गांव से करीब दो किलोमीटर दूर दहिला व महाराजपुर गांव के बीच स्थित कोनहा नामक चौर में जेसीबी से खुदे गड्ढे में नहाने गयी थीं. इसी बीच एक युवती गहरे पानी में चली गयी. जिसे बचाने के लिये दूसरी युवती पानी में गयी. इसी प्रकार एक – दूसरे को बचाने में चारों युवती गहरे पानी में चली गयी और चारों डूब गयी. इस दौरान डूबते देख साथ में गया एक बच्चा साइकिल से भाग कर गांव आया और इस बात की जानकारी लोगों को दी. इसके बाद गांव के लोग घटना स्थल की ओर दोड़े. जानकारी मिलते ही आस-पास के लोगों के साथ मृतकाें के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गड्ढे में खोजबीन की, लेकिन गड्ढे की गहराई अधिक होने के कारण शव का पता नहीं चल पा रहा था, तो बांस के सहारे खोजबीन की. काफी मशक्कत के बाद चारों युवतियों को गड्ढे में एक ही स्थान से बाहर निकाला गया. तब तक चारों की मौत हो चुकी थी. घटना की खबर पूरे पंचायत में फैल गयी. इसके बाद पूरे पंचायत के लोगों ने होली खेलना बंद कर दिया. ग्रामीणों सूचना पर अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचीं और मामले की जांच. परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हो रहे थे, लेकिन स्थानीय लोगों व पुलिस पदाधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिये तैयार हुए. इसके बाद पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया. शुक्रवार की देर रात में चारों का शव एक साथ दहिला गांव पहुंचा. मृतका चंदा व काजल की मां द्रोपदी देवी, अन्नू की मां उषा देवी, व निभा की मां वीणा देवी सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा है. चंदा का शव ससुराल वाले ले गये, जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं, शेष तीन शव का अंतिम संस्कार दहिला गांव में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel