बासोपट्टी. बीरपुर गांव में चार दिवसीय गणेश पूजनोत्सव का शुभारंभ शोभायात्रा के साथ हुई . न्यू नवयुवक मित्र मंडल के तत्वावधान में सभी कलशयात्रियों ने गाजे बाजे के साथ पूजा स्थल ऐतिहासिक दिघीया पोखर भिंडा से यात्रा प्रारंभ कर पवित्र बछराजा नदी के तट पहुंचे, जहां कलश में जल भरकर वापस आकर पूजा स्थल पहुंचे. पूजा स्थल पर पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी कलश को स्थापित कराया. कहा कि नवयुवक के सहयोग से बीरपुर गांव में यह पूजा हर्षोल्लास के साथ की जा रही है. गणेश भगवान की पूजा से सभी विध्न बाधा दूर हो जाती है. सुख समृद्धि आती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

