बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के परसौनी, रघेपुरा, सिमरी सहित कई पंचायत में जमाबंदी पंजी की प्रति एवं प्रपत्र वितरण के साथ किसी प्रकार की सुधार के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता सीओ संतोष कुमार सिंह ने की. जमाबंदी पंजी की प्रति लेने को लेकर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जबकि जमाबंदी में सुधार के लिए बहुत कम ही आवेदन आए. सीओ संतोष कुमार सिंह, राजस्व पदाधिकारी सविता कुमारी ने शिविर स्थल पर पहुंच निरीक्षण किया. रैयत की समस्या को भी सुना और मौके पर उन्होंने रैयतो से कहा कि राजस्व विभाग द्वारा शुरू की गई या पहल लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण एवं कारगर है. इसके साथ ही भूधारियों को अपने भूमि के रकवा, खाता, खेसरा नाम या नामांतरण एवं बंटवारा परिमार्जन सहित अन्य तरह की त्रुटियों को कैंप मोड में आवेदन प्राप्त कर अपने भूमि से संबंधित किसी प्रकार की सुधार कर सकते हैं. 20 सितंबर तक यह वितरण कार्य चलेगा. इसके लिए अंचल द्वारा माइक्रो प्लान भी बनाया गया है. मौके पर कर्मचारी विक्रम कुमार, अनिल कुमार उपस्थित थे. बताया कि 1960 जमाबंदी पंजी में अब तक लगभग 50 प्रतिशत प्रति का वितरण किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

