मधुबनी. होली का पर्व हमें यह सीख देता है कि हम सब एक हो जाएं. एक दूसरे को बधाई दें और अपनी दोस्ती को नयी ऊचाई दें. यह समाज में फैली कुरीति को समाप्त करने, मनमुटाव, दुश्मनी को भुलाने का पर्व है. यह बातें रीजनल सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डाॅ. आर एस पांडे ने कही. रीजनल सेकेंडरी स्कूल में रंग अबीर की जगह फूलों की होली खेली गयी. बच्चों ने एक दूसरों पर फूलों की बारिश की. वहीं शिक्षक, प्रधानाचार्य व निदेशकों के पांव पर भी फूल चढ़ाया. जबकि शिक्षकों ने बच्चों के बीच फूल बांटे. पूरा माहौल खुशनुमा बना रहा. निदेशक डा. आर एस पांडे ने कहा कि वर्तमान समय में रंग, गुलाल में रासायनिक पदार्थ का मिलावट किया जाता है. कई बार यह हानिकारक व घातक साबित हुआ है. खासकर बच्चों का शरीर काफी कोमल होता है. ऐसे में रंग गुलाल से बचना चाहिए. उन्होंने बच्चों से रासायनिक रंग गुलाल के उपयोग न करने की नसीहत दी. मौके पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार झा, पवन कुमार, राजीव कुमार, ई् प्रत्युष परिमल सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

