लखनौर . आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को लखनौर थाना पुलिस एवं एसएसबी के जवानों ने थाना क्षेत्र के तमुरिया, कछुवी और बथनाहा गांवों में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च एवं एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया. इस अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने की. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वह भयमुक्त होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और मुस्तैद है. शत-प्रतिशत मतदान को लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक बताते हुए उन्होंने हर योग्य मतदाता से मतदान में भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन चुनाव को शांति व निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है. प्रतिदिन सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है. ताकि किसी भी परिस्थिति में कानून-व्यवस्था बनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

